माइक्रोमैक्स, फिसन ने भारत में स्टोरेज चिपसेट के डिजाइन विनिर्माण के लिए मिलाया हाथ |

माइक्रोमैक्स, फिसन ने भारत में स्टोरेज चिपसेट के डिजाइन विनिर्माण के लिए मिलाया हाथ

माइक्रोमैक्स, फिसन ने भारत में स्टोरेज चिपसेट के डिजाइन विनिर्माण के लिए मिलाया हाथ

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 12:32 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 12:32 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी फिसन ने स्थानीय स्तर पर कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित ‘स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल’ के डिजाइन व विनिर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम एमआईपीएचआई की स्थापना की है।

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी ने अपने नोएडा संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ फिसन एनएएनडी कंट्रोलर और एनएएनडी स्टोरेज प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है। हमने भारत में एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए उनके साथ साझेदारी की है, जिसमें माइक्रोमैक्स की 55 प्रतिशत और फिसन की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी सर्वर के लिए स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो सुरक्षा तथा रणनीतिक दोनों दृष्टिकोणों से किसी भी देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ इस उद्यम के साथ हमारा लक्ष्य जीपीयू की लागत को दसवें हिस्से तक कम करना है… जो दुनिया में प्रति टोकन लागत सबसे कम होगी। इससे हमें न केवल भारत में बल्कि विशिष्ट सहमत क्षेत्रों में भी एआई परिदृश्य को बदलने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि भारत में कुछ अग्रणी संगठनों के साथ परीक्षण इसी महीने पूरा हो जाएगा और वाणिज्यिक निर्यात 2025 की पहली तिमाही में शुरू होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)