नई दिल्ली : MG Motors Gloster Black Storm Edition launched एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ग्लॉस्टर का एक नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर के इस संस्करण को ब्लैकस्टॉर्म नाम दिया है, जो लेवल-1 एडीएएस (उन्नत चालक-सहायता प्रणाली) के साथ आता है।
MG Motors Gloster Black Storm Edition launched एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘एमजी ग्लॉस्टर सुविधा, मौज-मस्ती और आधुनिक तकनीक के एक अनोखे प्रतीक का प्रतिनिधित्व करती है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म रोमांच से भरपूर है।’’
राज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
8 hours ago