(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ किफायती लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में कदम रखने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां आयोजित वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के पहले दिन भारत की पहली पूर्ण-इलेक्ट्रिक रोडस्टर ‘एमजी साइबरस्टर’ और तीन कतार वाली पहली इलेक्ट्रिक लिमोसिन ‘एमजी एम9’ का अनावरण किया। इन दोनों मॉडलों को इसी साल बाजार में उतारे जाने की योजना है।
कंपनी ने अपने नए लक्जरी ब्रांड चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत इन नए मॉडलों को सार्वजनिक रूप से पेश किया।
इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक पार्थ जिंदल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘आज भी भारत में ईवी की पहुंच बहुत कम है। यह कुल बाजार का सिर्फ दो से 2.2 प्रतिशत है। हम इस अनुपात को वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम हर तीन से छह महीने में नए उत्पाद लाने और इस खंड का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने कहा कि एमजी साइबरस्टर और एम9 मॉडल पेश होने के साथ उसके पास जल्द ही सबसे बड़ा ईवी पोर्टफोलियो होगा। एमजी विंडसर, एमजी कॉमेट और एमजी जेडएस पहले से ही इसके ईवी बेड़े में शामिल हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)