डॉ रेड्डीज पर मेक्सिको के दवा नियामक ने लगाया 27 लाख रुपये का जुर्माना |

डॉ रेड्डीज पर मेक्सिको के दवा नियामक ने लगाया 27 लाख रुपये का जुर्माना

डॉ रेड्डीज पर मेक्सिको के दवा नियामक ने लगाया 27 लाख रुपये का जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 11:13 AM IST
,
Published Date: November 14, 2024 11:13 am IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज पर मेक्सिको के दवा नियामक ने एक उत्पाद के आयात की सूचना दाखिल करने में निर्धारित दिशानिर्देशों का सही तरह से पालन न करने के लिए 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, मेक्सिको की औषधि नियामक संस्था ने एपीआई में से एक के लिए संदर्भ मानक के आयात की सूचना दाखिल करने में निर्धारित दिशा-निर्देशों का सही तरह से पालन नहीं करने के लिए कंपनी पर 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी सूचना के अनुसार, इसके अलावा ‘इनवॉइस’ (बिल) की तारीख में त्रुटि तथा आयात लाइसेंस के विरुद्ध संदर्भ मानक के नाम में त्रुटि के लिए भी जुर्माना लगाया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)