लंदन, 17 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ की गोपनीयता निगरानी संस्थाओं ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा पर 25.1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया।
फेसबुक पर 2018 के डेटा उल्लंघन की जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया, जिससे लाखों खाते प्रभावित हुए थे।
आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने उल्लंघन की अपनी जांच पूरी करने के बाद जुर्माना लगाया। इस उल्लंघन में हैकर्स ने मंच के कोड में बग का फायदा उठाकर उपयोगकर्ता खातों तक पहुंच हासिल की।
यूरोपीय संघ में सख्त गोपनीयता व्यवस्था के तहत आयरलैंड का आयोग मेटा के लिए प्रमुख गोपनीयता नियामक है।
मेटा ने बयान में कहा, ‘‘यह फैसला 2018 की एक घटना से संबंधित है। समस्या की पहचान होते ही हमने इसे ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।’’
कंपनी ने कहा कि उसने इस बारे में प्रभावित लोगों और आयरलैंड के नियामक को सूचित किया था। कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
एपी पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)