मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि 2024 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में भारत का वस्तु निर्यात 1.85 प्रतिशत बढ़कर 107.5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के अनुमानों के मुताबिक, गैर-तेल निर्यात 7.39 प्रतिशत बढ़कर 91.7 अरब डॉलर हो जाएगा।
गैर-तेल और गैर रत्न तथा आभूषण निर्यात 82.7 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत अधिक है।
एक्जिम बैंक ने कहा, ‘‘देश के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि भारत की लगातार मजबूत आर्थिक गतिविधि के चलते हो सकती है।’’
इसमें कुछ जोखिमों का जिक्र भी किया गया, जिनमें चुनिंदा उन्नत और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता, भू-आर्थिक तनाव, पश्चिम एशिया संकट, संरक्षणवादी नीतियों का तेज होना और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईटीसी होटल्स को आईटीसी से अलग करने की योजना एक…
10 hours ago