MEP on Onion Exports: नई दिल्ली। सरकार ने प्याज के निर्यात के लिए पहले तय की गई न्यूनतम मूल्य सीमा (MEP) शुक्रवार को हटा दी। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज की अधिकता के बीच भारतीय किसानों को स्थितियों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
बता दें कि, सरकार ने पहले न्यूनतम निर्यात मूल्य के तौर पर 550 डॉलर प्रति टन की सीमा तय की थी। इसका मतलब यह था कि, किसान इस दर से कम कीमत पर अपनी उपज विदेश में नहीं बेच सकते थे।विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा दिया।
MEP on Onion Exports: यह कदम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उठाया गया है, जो प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य है। इस कदम से प्याज के निर्यात को बढ़ावा मिलने की संभावना है। डीजीएफटी ने अपनी अधिसूचना में कहा, ‘‘प्याज के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्त तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक हटा दी गई है।’’
एस एंड पी ग्लोबल ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग में…
14 hours agoसेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
14 hours agoगोवा ने 2025-26 में पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता…
14 hours agoMSP Increase Today: नए साल से पहले किसानों को सरकार…
14 hours ago