मेघालय ने 16वें वित्त आयोग को 1.2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया |

मेघालय ने 16वें वित्त आयोग को 1.2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया

मेघालय ने 16वें वित्त आयोग को 1.2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : September 30, 2024/9:59 pm IST

शिलांग, 30 सितंबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ds संगमा ने सोमवार को अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाले 16वें वित्त आयोग को 1.2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया।

अधिकारियों ने बताया कि संगमा ने वित्त आयोग के सामने एक प्रस्तुतिकरण देते हुए परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। आयोग एक अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाले पांच साल के लिए अपनी सिफारिशें देगा।

पनगढ़िया ने प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”मुख्यमंत्री की बातचीत बहुत अच्छी थी। राज्य के विकास के लिए उनका जुनून और जुड़ाव देखा जा सकता था। हमने जो देखा, उससे हम बहुत प्रभावित हुए।”

उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने वन और पारिस्थितिकी को 10 प्रतिशत का भारांश दिया था, जबकि मेघालय का प्रस्ताव है कि इस बार इसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)