मेघा इंजीनियरिंग 12.8 हजार करोड़ रुपये की परमाणु परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी |

मेघा इंजीनियरिंग 12.8 हजार करोड़ रुपये की परमाणु परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

मेघा इंजीनियरिंग 12.8 हजार करोड़ रुपये की परमाणु परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : June 26, 2024/8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने बुधवार को कहा कि वह 12,800 करोड़ रुपये की परमाणु परियोजना से संबंधित अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है।

एमईआईएल ने बयान में कहा कि यह न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) द्वारा अबतक जारी की गई सबसे अधिक मूल्य वाली निविदा है।

इस परियोजना में कर्नाटक के कैगा में दो 700 मेगावाट के विद्युत रिएक्टरों का निर्माण शामिल है और यह स्वच्छ एवं विश्वसनीय परमाणु ऊर्जा की दिशा में भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

निविदा प्रक्रिया मई, 2023 में शुरू हुई, तकनीकी बोली अक्टूबर, 2023 में खोली गई। बोली में बीएचईएल और एलएंडटी ने भी भाग लिया।

बयान में कहा गया है कि एमईआईएल सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है, जिसने 12,799.92 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाकर अपनी असाधारण तकनीकी क्षमताओं और लागत-दक्षता का प्रदर्शन किया है।

एमईआईएल के निदेशक चौधरी सुबैया ने कहा, ‘‘यह अनुबंध एमईआईएल के लिए सबसे महत्वपूर्ण परियोजना और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में हमारे रणनीतिक प्रवेश का प्रतिनिधित्व करता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)