एल्युमिनियम उत्पादन के अवशिष्ट लाल मिट्टी पर नीति आयोग के साथ बैठक |

एल्युमिनियम उत्पादन के अवशिष्ट लाल मिट्टी पर नीति आयोग के साथ बैठक

एल्युमिनियम उत्पादन के अवशिष्ट लाल मिट्टी पर नीति आयोग के साथ बैठक

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : July 25, 2024/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी वेदांता एल्युमीनियम ने बॉक्साइट शोधन के दौरान अवशिष्ट के तौर पर निकलने वाली लाल मिट्टी के टिकाऊ इस्तेमाल के बारे में नीति आयोग के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस बैठक में लाल मिट्टी के टिकाऊ इस्तेमाल से संबंधित तमाम हितधारक शामिल हुए। लाल मिट्टी के समग्र उपयोग के लिए संचालित प्रौद्योगिकी विकास परियोजना की निगरानी एवं संचालन समिति की यह आठवी संयुक्त बैठक थी।

लाल मिट्टी एल्युमिनियम उत्पादन के दौरान बॉक्साइट के शोधन की प्रक्रिया में उप-उत्पाद के तौर पर निकलती है। एल्युमीनियम का प्राथमिक अयस्क बॉक्साइट शोधन अवस्था से गुजरता है। इस दौरान अवशिष्ट निकलता है जिसे आम भाषा में लाल मिट्टी कहा जाता है।

दिन भर चले सत्र में अन्य उद्योगों में केंद्रित शोध एवं विकास और व्यावसायीकरण की कोशिशों के जरिये लाल मिट्टी के प्रभावी उपयोग पर चर्चा हुई।

इस परियोजना के परीक्षण चरण का सफलतापूर्वक समापन होने वाला है। सत्र में नवीनतम निष्कर्षों, रणनीतिक खाका और परियोजना की वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर भी चर्चा हुई।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)