मयंक बिदावतका के उद्यम बिलियन हार्ट्स को 40 लाख डॉलर की ‘सीड फंडिंग’ मिली |

मयंक बिदावतका के उद्यम बिलियन हार्ट्स को 40 लाख डॉलर की ‘सीड फंडिंग’ मिली

मयंक बिदावतका के उद्यम बिलियन हार्ट्स को 40 लाख डॉलर की ‘सीड फंडिंग’ मिली

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 11:00 AM IST, Published Date : November 20, 2024/11:00 am IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) उद्यमी मयंक बिदावतका की बिलियन हार्ट्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को ब्लूम वेंचर्स, जनरल कैटालिस्ट और एथेरा वेंचर पार्टनर्स से 40 लाख अमेरिकी डॉलर की ‘सीड फंडिंग’ मिली है।

बिलियन हार्ट्स की स्थापना बिदावतका ने 29 अगस्त 2024 को की थी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ ‘सीड राउंड’ का नेतृत्व ब्लूम वेंचर्स ने किया जिसमें जनरल कैटालिस्ट और एथेरा वेंचर पार्टनर्स की भागीदारी हैं। ‘सीड फंडिंग’ का नेतृत्व कार्तिक रेड्डी (ब्लूम वेंचर्स में भागीदार), नीरज अरोड़ा (जनरल कैटालिस्ट में प्रबंध निदेशक और व्हाट्सएप के पूर्व सीबीओ) और रुत्विक दोशी (एथेरा वेंचर पार्टनर्स में भागीदार) कर रहे हैं।’

‘सीड फंडिंग’ से तात्पर्य शेयर-आधारित वित्त पोषण से है, जिसके लिए निवेशकों को शुरुआती चरणों में व्यवसाय में पैसा लगाना पड़ता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, बिलियन हार्ट्स वर्तमान में वैश्विक बाजार और दर्शकों के लिए प्रासंगिक एक डिजिटल उपभोक्ता उत्पाद पर काम कर रहा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)