नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स लि. ने नोएडा में एक मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के विकास के लिए 711 करोड़ रुपये में 10.33 एकड़ जमीन खरीदी है।
इस परियोजना के विकास से कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जुटाने की उम्मीद है।
मैक्स एस्टेट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने अपने गठजोड़ साझेदारों के साथ मिलकर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 105 में 711 करोड़ रुपये में 10.33 एकड़ जमीन खरीदी है।
कंपनी ने कहा कि उसने नोएडा विकास प्राधिकरण से आवंटन के जरिये यह जमीन खरीदी है। इसमें 26 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के विकास की क्षमता है, जिसमें 40 प्रतिशत आवासीय और 60 प्रतिशत वाणिज्यिक क्षेत्र होगा।
मैक्स एस्टेट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि यह परियोजना अपनी आकर्षक भौगोलिक स्थिति की वजह से ग्राहकों को काफी पसंद आएगी।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)