नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बृहस्पतिवार को करीब छह प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर, 2024 में कुल थोक बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी।
बीएसई में कंपनी का शेयर 5.49 प्रतिशत उछलकर 11,837.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 5.65 प्रतिशत बढ़कर 11,856 रुपये पर पहुंच गया था।
एनएसई में यह 5.64 प्रतिशत बढ़कर 11,841.30 रुपये पर पहुंच गया।
बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई थी।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि दिसंबर, 2024 में उसकी कुल थोक बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,551 इकाई रही थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में भारत का…
43 mins agoशेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की…
57 mins ago