मारुति हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र लगाने के लिए 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

मारुति हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र लगाने के लिए 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

मारुति हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र लगाने के लिए 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 02:33 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 2:33 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र स्थापित करने के लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है।

मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि खरखौदा में मौजूदा उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है। 2.5 लाख इकाई सालाना उत्पादन क्षमता वाला एक और संयंत्र निर्माणाधीन है।

सूचना के अनुसार, बुधवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में खरखौदा में 2.5 लाख वाहन प्रति वर्ष की क्षमता वाले तीसरे संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी गई। इसके लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश किया जाएगा। इस वृद्धि के साथ खरखौदा में क्षमता सालाना 7.5 लाख इकाई तक पहुंचने की संभावना है। प्रस्तावित संयंत्र 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा है कि वह यह निवेश आंतरिक स्रोतों से करेगी। तीसरे संयंत्र की स्थापना की मुख्य वजह निर्यात सहित बाजार की मांग में वृद्धि है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)