मारुति सुजुकी की बिक्री सितंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 1,84,727 इकाई पर |

मारुति सुजुकी की बिक्री सितंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 1,84,727 इकाई पर

मारुति सुजुकी की बिक्री सितंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 1,84,727 इकाई पर

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 06:14 PM IST, Published Date : October 1, 2024/6:14 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर महीने की कुल बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 1,84,727 इकाई हो गयी।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,343 वाहन बेचे थे।

बयान के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,44,962 इकाई रही, जो सितंबर, 2023 के 1,50,812 इकाई के आंकड़े से चार प्रतिशत कम है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर, 2023 के 10,351 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 10,363 इकाई हो गई।

हालांकि, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 60,480 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 68,551 इकाई थी।

ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 61,549 इकाई रही, जो सितंबर, 2023 की 59,272 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,908 इकाई रही, जबकि सितंबर, 2023 में यह 11,147 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,099 इकाई रही, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 2,294 इकाई थी।

सितंबर में निर्यात बढ़कर 27,728 इकाई रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 22,511 इकाई था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)