मारुति सुजुकी, हुंदै की वाहन बिक्री में अगस्त में गिरावट |

मारुति सुजुकी, हुंदै की वाहन बिक्री में अगस्त में गिरावट

मारुति सुजुकी, हुंदै की वाहन बिक्री में अगस्त में गिरावट

:   Modified Date:  September 1, 2024 / 07:55 PM IST, Published Date : September 1, 2024/7:55 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अगस्त में कम हुई है। इन कंपनियों ने मांग में गिरावट के कारण वाहनों की आपूर्ति में कटौती की है और डीलर स्तर पर भंडार घटा है।

बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल घरेलू यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत गिरकर 1,43,075 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी।

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी।

पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने मीडिया को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी ने अगस्त में वाहन आपूर्ति घटाकर 13,000 इकाई कर दी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का भंडारण स्तर अगस्त की शुरुआत में 38 दिनों का था, अब घटकर 36 दिनों का रह गया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में डीलरों के पास 36 दिनों का भंडार रहेगा।

प्रतिद्वंद्वी हुंदै की घरेलू बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत गिरकर 49,525 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 53,830 इकाई थी।

इसी तरह, टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री पिछले महीने तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,142 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 45,513 इकाई थी।

किआ इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री साल-दर-साल 17 प्रतिशत बढ़कर 22,523 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान माह में 19,219 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल थोक बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30,879 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में घरेलू और निर्यात दोनों में 22,910 इकाई थी। इसमें घरेलू बिक्री और निर्यात, दोनों का आंकड़ा शामिल है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री साल-दर-साल नौ प्रतिशत बढ़कर 4,571 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2023 में 4,185 इकाइयां बेची थीं।

दोपहिया वाहन क्षेत्र में टीवीएस मोटर कंपनी की अगस्त में कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 3,91,588 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने अपने डीलरों को 3,45,848 इकाइयां भेजी थीं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)