मारुति सुजुकी को 779.2 करोड़ रुपये की आयकर मांग का नोटिस |

मारुति सुजुकी को 779.2 करोड़ रुपये की आयकर मांग का नोटिस

मारुति सुजुकी को 779.2 करोड़ रुपये की आयकर मांग का नोटिस

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 08:35 PM IST, Published Date : July 26, 2024/8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लि. को आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 779.2 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम कर आकलन आदेश प्राप्त हुआ है।

इस आदेश में कंपनी से ब्याज समेत कुल 779.2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है।

मारुति सुजुकी ने कहा कि वह इस मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी। इस आदेश से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)