मारुति सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में छह लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का लक्ष्य: अधिकारी |

मारुति सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में छह लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का लक्ष्य: अधिकारी

मारुति सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में छह लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का लक्ष्य: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 01:08 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 1:08 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में लगभग छह लाख सीएनजी वाहन बेचने की योजना बना रही है। यह पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी ने बुधवार को अपने सीएनजी मॉडल उत्पादों का विस्तार करते हुए अपनी प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट को एस-सीएनजी के साथ बाजार में उतारा।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “चालू वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य करीब छह लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का है। पिछले साल हमने करीब 4.77 लाख सीएनजी वाहनों की बिक्री की थी।”

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त की अवधि में वाहन प्रमुख ने अब तक 2.21 लाख गाड़ियां बेची हैं।

नई स्विफ्ट तीन वेरिएंट में आती है और इनकी कीमत क्रमशः 8.19 लाख रुपये, 8.46 लाख रुपये और 9.19 लाख रुपये है।

बनर्जी ने कहा कि एस-सीएनजी ट्रिम्स 32.85 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

उन्होंने कहा, “कंपनी ने 2010 में भारत में सीएनजी वाहनों के उत्पादन का बीड़ा उठाया था। तब से लेकर अब तक हमने 20 लाख से ज्यादा एस-सीएनजी वाहन बेचे हैं, जिससे कार्बनडाई ऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में 20 लाख टन की महत्वपूर्ण कमी आई है।”

बनर्जी ने कहा कि कंपनी अब सीएनजी प्रौद्योगिकी वाले 14 मॉडल पेश करती है।

बनर्जी ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहन श्रेणी में हमारी सीएनजी बिक्री में 2022-23 की तुलना में 46.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और 2010 से लगभग 28 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) दर्ज की गई।”

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers