नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के दूसरे संस्करण के पहले दिन शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की चौतरफा चमक देखने को मिली। मारुति सुजुकी और हुंदै जैसी अग्रणी वाहन कंपनियों ने भी अपने ईवी उत्पादों को पेश कर तेजी से बढ़ते इस वाहन खंड में बड़ी भूमिका निभाने का ऐलान कर दिया।
देश की अव्वल वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा पेश किया। भारत में विनिर्मित इस मॉडल को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने देश में ‘क्रेटा इलेक्ट्रिक’ को 17.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया।
टाटा मोटर्स, स्कोडा इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और किआ इंडिया के साथ-साथ लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे ने भी ईवी खंड में अपनी नई पेशकशों को प्रदर्शित किया।
दोपहिया वाहनों में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस पेश किया जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल इथेनॉल-आधारित हीरो एचएफ डीलक्स प्रदर्शित की।
ग्रीव्ज कॉटन ने त्वरित वाणिज्य और आपूर्ति खंड के लिए ई-मोटरसाइकिल ‘जाइबर’ और ‘एक्सप्रेस’ के कॉन्सेप्ट मॉडल को प्रदर्शित किया।
भारत मोबिलिटी शो के हिस्से के रूप में आयोजित वाहन प्रदर्शनी में ई-विटारा के अनावरण के मौके पर, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप और जापान सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा।
मारुति सुजुकी इंडिया में लगभग 58 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की योजना भारत को इस मॉडल के लिए वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने की है।
सुजुकी ने कहा, ‘हम आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी के गुजरात संयंत्र में ई-विटारा का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यहां से, हम यूरोप और जापान सहित 100 से अधिक देशों को निर्यात करेंगे।’
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का अग्रणी निर्माता बनना है।
हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अगले सात वर्षों में पूरे भारत में 600 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने क्रेटा इलेक्ट्रिक की पेशकश पर कहा, ‘हमारी अगले सात वर्षों में पूरे भारत में 600 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इनमें 50 से अधिक स्टेशन पहले ही प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित किए जा चुके हैं।’
इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खंड में घरेलू बाजार की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने हैरियर.ईवी सहित 18 नए वाहनों को प्रदर्शित किया। इनमें बिल्कुल नई टाटा सिएरा भी शामिल है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी पहले ही दो लाख से अधिक ईवी बेच चुकी है जिससे 700,000 टन कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 के साथ अपने नए ऊर्जा वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिसे इसके नए ‘किफायती लक्जरी’ चैनल एमजी सिलेक्ट के जरिये बेचा जाएगा।
वहीं किआ इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी6 के नए संस्करण को पेश किया।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आठ परंपरागत इंजन और ईवी मॉडलों को प्रदर्शित किया। इनमें प्रवेश स्तर की वैश्विक ईवी पेशकश एलरॉक और इलेक्ट्रिक परिवहन की भविष्य की अवधारणा विजन 7एस शामिल है।
लक्जरी खंड में मर्सिडीज-बेंज ने अपने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 ‘नाइट सीरीज़’ को 2.63 करोड़ रुपये की कीमत पर पेश किया जबकि मेबैक जीएलएस 600 संस्करण को 3.71 करोड़ रुपये में उतारा।
इसी तरह, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग-व्हीलबेस का अनावरण किया, जो इसकी पहली स्थानीय रूप से विनिर्मित ईवी है जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है।
जर्मन लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता पोर्श ने भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकन और उन्नत टायकैन स्पोर्ट सैलून को पेश किया। नई मैकन की कीमत 1.22 करोड़ रुपये से 1.69 करोड़ रुपये के बीच है जबकि दो ट्रिम में उपलब्ध नई टायकैन की कीमत 1.89 करोड़ रुपये और 2.53 करोड़ रुपये है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)