नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) रेखा झुनझुनवाला समर्थित खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य 389 पर रहते हुए शुक्रवार को बाजार में सपाट शुरुआत की।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 389 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में, बीएसई पर यह 7.18 प्रतिशत उछलकर 416.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 7.19 प्रतिशत बढ़कर 417 रुपये पर रहा।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,022 करोड़ रुपये रहा।
बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 835 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
नए निर्गम से हासिल राशि में से 146 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपये की गिरावट रोकने के लिए बजट में आयात शुल्क…
2 hours ago