नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) बाजार नियामकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खुदरा निवेशकों को बाजार के बारे में जागरूक और शिक्षित किया जाए क्योंकि वे धारणा से बहुत अधिक प्रभावित होते हैं। उद्योग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया।
एसोचैम-केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि खुदरा भागीदार बाजारों की तरलता को बेहतर बनाने और ऑर्डर बुक को गहन करने में मददगार होते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के दौर में निवेशक आधार में विविधता उभरते बाजारों की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि, इससे बाजार में अस्थिरता भी बढ़ सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘खुदरा निवेशक भावनाओं से बहुत अधिक प्रभावित होते हैं और खरीदो-रोको की दीर्घकालिक निवेश रणनीतियों के बजाय सटोरिया व्यापार में ज्यादा शामिल हो जाते हैं।’’
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने इस रिपोर्ट के बारे में कहा कि बाजार के सुगम संचालन के लिए निवेशकों को अधिक जागरूक करना जरूरी है।’’
भाषा मानसी अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेल को पीआरएसआई ने आठ पुरस्कारों से नवाजा
35 mins agoफैशन ब्रांड पावरलुक ने पांच नए खुदरा स्टोर खोले
60 mins ago