मैरिको का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर |

मैरिको का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर

मैरिको का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 10:24 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली घरेलू कंपनी मैरिको लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.71 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया।

मैरिको ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 436 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 6.7 प्रतिशत बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,477 करोड़ रुपये था।

पिछली तिमाही में कंपनी का घरेलू कारोबार मात्रा के लिहाज से चार प्रतिशत बढ़ा जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार की वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही।

सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली मैरिको का सकल मार्जिन बीती तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़ा। इसका कुल खर्च 6.08 प्रतिशत बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers