मनोज कुमार दुबे ने आईआरएफसी के सीएमडी का पदभार संभाला |

मनोज कुमार दुबे ने आईआरएफसी के सीएमडी का पदभार संभाला

मनोज कुमार दुबे ने आईआरएफसी के सीएमडी का पदभार संभाला

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 06:58 PM IST, Published Date : October 10, 2024/6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) मनोज कुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को रेल मंत्रालय के तहत भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया।

वर्ष 1993 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी दुबे इससे पहले कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) के निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

सीएमडी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘भारत महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति के शिखर पर है और देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में से एक का नेतृत्व करना एक गर्व की बात और जिम्मेदारी दोनों है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत 2047 रणनीति की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।’’

दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ, आईआरएफसी देश के शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों और कंपनियों में शुमार है।

वर्ष 1986 में स्थापित, आईआरएफसी भारतीय रेलवे की अतिरिक्त बजटीय संसाधनों (ईबीआर) की जरूरतों को पूरा करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से धन जुटाती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)