इम्फाल, आठ नवंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा है कि उन्होंने केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के जरिये उपलब्ध कराए गए धन के प्रभावी इस्तेमाल पर 16वें वित्त आयोग के साथ शुक्रवार को चर्चा की।
वित्त आयोग के दल का नेतृत्व उसके चेयरमैन डॉ. अरविद पनगढ़िया कर रहे हैं।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस बैठक में आर्थिक बदलाव लाने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं के जरिये राज्य को उपलब्ध कराए गए धन के प्रभावी इस्तेमाल, विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए अनुदान के प्रस्तावों तथा विशिष्ट परियोजनाओं के क्रियान्वयन आदि पर चर्चा की गई।’’
मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक की अध्यक्षता सिंह ने की।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया पांच पैसे और टूटकर 84.37 प्रति डॉलर के नए…
36 mins ago