मांडविया नौकरियों के भविष्य पर सम्मेलन में भाग लेंगे |

मांडविया नौकरियों के भविष्य पर सम्मेलन में भाग लेंगे

मांडविया नौकरियों के भविष्य पर सम्मेलन में भाग लेंगे

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को नौकरियों के भविष्य पर एक दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे। श्रम मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी है।

इस सम्मेलन का आयोजन श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, सम्मेलन का विषय ‘कल के कार्यबल को आकार देना: एक गतिशील दुनिया में वृद्धि को गति‘ है।

सम्मेलन का उद्देश्य भारत के रोजगार बाजार पर एआई, स्वचालन और डिजिटल उपकरणों जैसी तकनीकी प्रगति के प्रभाव का पता लगाना है, जिसमें उभरते क्षेत्रों और उनके द्वारा सृजित नौकरी के अवसरों पर प्रकाश डाला जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers