नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने रोजगार और आव्रजन प्रवृत्तियों पर व्यापक आंकड़ों के लिए केंद्र और राज्यों के पोर्टल को एकीकृत करने का सुझाव दिया है। एक सरकारी बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री ने सोमवार को रोजगार आंकड़ों और विदेशी प्रवासन प्रवृत्तियों से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित एक बैठक के दौरान ये सुझाव दिए।
मांडविया ने ईसीआर : गैर-ईसीआर देशों में नौकरी व अध्ययन के लिए विदेश जाने वाले नागरिकों का पूरा आंकड़ा रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रोजगार के आपूर्ति और मांग पक्ष के व्यापक दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल, माई भारत प्लेटफॉर्म, मदद, ई-माइग्रेट, ई-श्रम पोर्टल, राज्य पोर्टल आदि का एकीकरण होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि उद्योग संगठन, रोजगार के आंकड़े एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और नीति आयोग विभिन्न मंत्रालयों से रोजगार संबंधी आंकड़ों के संकलन की सुविधा प्रदान कर सकता है।
इस बात पर भी चर्चा की गई कि विदेशी नियोक्ताओं के साथ अनुबंधों को मानकीकृत किया जाना चाहिए और इसके प्रावधानों की प्रभावशीलता पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी व्यवस्था (एमएमपीए) और सामाजिक सुरक्षा समझौतों (एसएसए) की समीक्षा की जानी चाहिए।
नीति आयोग के अधिकारियों ने देश में रोजगार पोर्टल पर विभिन्न अध्ययनों से अंतर्दृष्टि साझा की, जिसमें सरकारी योजनाओं और क्षेत्रों में रोजगार आंकड़ों को एकीकृत करने के लिए एक एकीकृत मंच की आवश्यकता पर बल दिया गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण नौ
26 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण आठ
45 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण सात
47 mins ago