नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को ईपीएफओ के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ईपीएफओ के अधिकारियों को दावा निपटान प्रक्रिया को और सुचारू बनाने, समय पर शिकायत निवारण सुनिश्चित करने तथा जन-अनुकूल दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिये।
श्रम मंत्रालय के एक बयान में जानकारी दी गई कि मांडविया ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक ‘ऑनलाइन’ समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा, ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य आयुक्त रमेश कृष्णमूर्ति, मंत्रालय और ईपीएफओ के 21 क्षेत्रीय अधिकारी और 140 क्षेत्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डावरा ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को सेवा वितरण में सुधार के लिए ईपीएफओ द्वारा हाल ही में किए गए उपायों के बारे में जानकारी दी।
कृष्णमूर्ति ने ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रदर्शन पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
बैठक के दौरान मांडविया ने कहा कि उच्च वेतन पर पेंशन और शिकायत निवारण प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)