मांडविया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से कहा- सैमसंग संयंत्र में श्रमिक हड़ताल का शीघ्र हल निकालें |

मांडविया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से कहा- सैमसंग संयंत्र में श्रमिक हड़ताल का शीघ्र हल निकालें

मांडविया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से कहा- सैमसंग संयंत्र में श्रमिक हड़ताल का शीघ्र हल निकालें

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : September 25, 2024/7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को पत्र लिखकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रीपेरंबदूर संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है।

एक सूत्र ने बताया कि मांडविया ने राज्य सरकार से विनिर्माण क्षेत्र में सकारात्मक पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने को शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

उन्होंने राज्य को मामले को कुशलतापूर्वक सुलझाने में मदद करने के लिए मंत्रालय की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।

सूत्र ने कहा, “केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रीपेरंबदूर संयंत्र में चल रही श्रमिकों की हड़ताल के संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)