मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा; मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर |

मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा; मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर

मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा; मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 11:49 AM IST
,
Published Date: September 18, 2024 11:49 am IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा।

मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूर्णतः 1.26 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम है। इसकी कीमत 151 करोड़ रुपये बैठती है।

महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रवर्तकों की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल भावी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)