माले, एक नवंबर (भाषा) मालदीव सरकार का अनुमान है कि भारत 2025 में उसे 1.6 अरब एमवीआर की अनुदान सहायता देगा, जो उसे मित्र देशों से मिलने वाली कुल विदेशी सहायता का 72 प्रतिशत है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार वेबसाइट ‘अधाधू डॉट कॉम’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, मालदीव की संसद में बृहस्पतिवार को पेश किए गए बजट 2025 में विदेशी मदद का यह अनुमान लगाया गया है।
बजट प्रस्ताव 2025 के तहत राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाले प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय अनुदान सहायता के रूप में कुल 2.25 अरब मालदीव रूफिया (एमवीआर) का अनुमान लगाया है।
इसमें विदेशी अनुदान सहायता की 72 प्रतिशत राशि भारत से मिलने की संभावना जताई गई है जो 1.6 अरब एमवीआर (लगभग 10.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है।
रिपोर्ट कहती है कि चीन से मालदीव को मिलने वाले कुल अनुदान का 22 प्रतिशत यानी 50.2 करोड़ एमवीआर मिल सकता है।
इसके अलावा मालदीव सरकार को जापान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और नीदरलैंड जैसे अन्य मित्र देशों से अनुदान मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने इस साल मालदीव को ‘पर्याप्त’ वित्तीय सहायता प्रदान की है।
पिछले महीने मुइज्जू की शासकीय यात्रा के दौरान भारत ने 40 करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। दोनों पक्षों ने 3,000 करोड़ रुपये के मुद्रा विनिमय समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
14 hours agoतीन इकाइयों ने सेबी को 28.5 लाख रुपये का भुगतान…
14 hours ago