मालदीव ने अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन के लिए चीन के साथ समझौता किया |

मालदीव ने अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन के लिए चीन के साथ समझौता किया

मालदीव ने अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन के लिए चीन के साथ समझौता किया

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 09:01 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 9:01 pm IST

माले, 14 सितंबर (भाषा) मालदीव ने अपनी-अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन और प्रत्यक्ष निवेश के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

मालदीव ने यह भी कहा कि जल्द ही उसके यहां चीन के सबसे बड़े बैंक आईसीबीसी की एक शाखा हो सकती है।

चीन 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के द्विपक्षीय व्यापार के साथ मालदीव का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है।

मालदीव के सरकारी मीडिया पीएसएमन्यूज ने शुक्रवार को यहां कहा कि मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय तथा पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) के बीच समझौता ज्ञापन का उद्देश्य स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन के निपटान को बढ़ावा देना है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी।

मालदीव के आर्थिक मंत्री मोहम्मद सईद ने कहा, ”मालदीव में चीन के सबसे बड़े बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) की एक शाखा खोलने के लिए काम चल रहा है।”

सईद ने कहा कि इस संबंध में बातचीत अभी भी जारी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers