मुंबई, 20 मार्च (भाषा) खुदरा आभूषण विक्रेता मालाबार गोल्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक 600 करोड़ रुपये के निवेश से 12 नए शोरूम खोलेगी।
नए शोरूम मुंबई के पनवेल, पुणे के सिंहगढ़ रोड, ओडिशा के ब्रह्मपुर एवं सौभाग्य नगर, झारखंड के धनबाद, कर्नाटक के होस्पेट, नगरभावी एवं चित्रदुर्ग, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, अमलापुरम एवं मछलीपट्टनम और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खोले जाएंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए शोरूम खुलने के साथ ही उसके शोरूम की कुल संख्या बढ़कर 391 हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि मौजूदा समय में 26 देशों के 25,000 से अधिक पेशेवर कार्यरत हैं।
मालाबार गोल्ड वित्त वर्ष 2025-26 में भारत और विदेशों में 60 नए शोरूम खोलने की भी योजना बना रही है। इनमें से पांच स्टोर अप्रैल में पश्चिम एशिया, ब्रिटेन और कनाडा में शुरु किए जाएंगे।
हालांकि कंपनी ने अगले वित्त वर्ष में विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय का खुलासा नहीं किया।
मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक 600 करोड़ रुपये के निवेश से देश भर में 12 नए शोरूम खोलेंगे। यह एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)