नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) यात्रा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2.71 करोड़ डॉलर रहा। मुख्य रूप से कुल बुकिंग बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2.42 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों (आईएफआरएस) के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में राजस्व में सालाना आधार पर 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 26.74 करोड़ डॉलर रहा। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में यह 21.42 करोड़ डॉलर था।
अमेरिकी बाजार नैस्डैक में सूचीबद्ध कंपनी की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान सकल बुकिंग 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2.61 अरब डॉलर की हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.08 अरब डॉलर की रही थी।
मेकमाईट्रिप के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, ‘‘भारतीय यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है, जो यात्रियों के बीच नए क्षितिज तलाशने की तीव्र इच्छा को दर्शाता है। भारतीय गंतव्य की चमक बरकरार है, कई देशों ने भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तिमाही में हमारा मजबूत प्रदर्शन इन व्यापक रुझानों को दर्शाता है…।’’
मेकमाईट्रिप के पास राजस्व के चार स्रोत… हवाई टिकट, होटल और पैकेज, बस टिकट और अन्य हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)