5जी उपयोगकर्ताओं में अधिकांश ने 'कॉल ड्रॉप' में कमी, तेज 'डेटा स्पीड' का अनुभव किया: सर्वेक्षण |

5जी उपयोगकर्ताओं में अधिकांश ने ‘कॉल ड्रॉप’ में कमी, तेज ‘डेटा स्पीड’ का अनुभव किया: सर्वेक्षण

5जी उपयोगकर्ताओं में अधिकांश ने 'कॉल ड्रॉप' में कमी, तेज 'डेटा स्पीड' का अनुभव किया: सर्वेक्षण

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 10:02 PM IST, Published Date : October 14, 2024/10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) देश में 5जी नेटवर्क को अपनाने वाले आधे से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ‘कॉल ड्रॉप’ में कमी और ‘डेटा स्पीड’ में सुधार का अनुभव किया है।

ऑनलाइन सर्वेक्षण फर्म लोकलसर्किल्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं ने कहा कि 3जी और 4जी से 5जी सेवाओं को अपनाने के बाद कॉल ड्रॉप की स्थिति में सुधार हुआ है।

दूसरी ओर लगभग 30 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि कॉल ड्रॉप दर में कोई सुधार नहीं हुआ है, जबकि नौ प्रतिशत ने शिकायत की कि यह कुछ हद तक खराब हो गया है। सर्वेक्षण में पांच प्रतिशत ने कहा कि कॉल ड्रॉप की समस्या काफी खराब हो गई है।

लोकलसर्किल्स का दावा है कि सर्वेक्षण के तहत 361 जिलों में स्थित उपभोक्ताओं (स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं) से कुल 47,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)