Mahindra Thar Roxx Bookings Now Open

Mahindra Thar Roxx Bookings: अब सड़कों पर गर्दा उड़ाएगा Mahindra Thar ROXX, आज से बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जानें सारी डिटेल

Mahindra Thar Roxx Bookings Now Open: अब सड़कों पर गर्दा उड़ाएगा Mahindra Thar ROXX, आज से बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जानें सारी डिटेल

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 02:19 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 2:19 pm IST

नई दिल्ली: Mahindra Thar Roxx Bookings Now Open नवरात्रि के पहले दिन महिंद्रा ने अपने थार प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी दी है। आज से महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हो गई है। जिसके बाद महिंद्र ने दशहरे पर नई थार की डिलीवरी शुरू करेगी। दरअसल, देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 अगस्त, 2024 को अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को लॉन्च किया था। इसका नाम महिंद्रा थार रॉक्स दिया है। कंपनी ने आज से ग्राहकों के लिए दरवाजा खोल दिया है और आज से बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी महिंद्रा थार रॉक्स खरीदना चाहते हैं तो आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं।

Read More: Sashastra Sainya Samaroh: राजधानी में सेना की T90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का भव्य स्वागत, मेले में दिखेगा भारतीय सेना का शौर्य

Mahindra Thar Roxx Bookings Now Open महिंद्रा डीलरशिप पहले से ही संभावित ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की पेशकश कर रही है और डिलीवरी अब से एक हफ्ते से भी कम समय में, दशहरा 2024 के दौरान शुरू हो जाएगी। महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत ₹ 12.99 लाख से शुरू होती है और टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए ₹ 22.49 लाख तक जाती है। महिंद्रा केवल अपने डीजल इंजन ट्रिम्स पर 4×4 पेश करेगी और पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में RWD विकल्प होंगे।

Read More: Govinda Health Update Today: गोविंदा के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, आनन-फानन में अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता, बेटी ने कहा- दुआ करो मेरे पापा के लिए

आपको बता दें कि लॉन्च के बाद एक-एक करके नई 5 डोर थार रॉक्स के रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की कीमत का खुलासा किया गया। फिलहाल आपको ऑल न्यू महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में बताएं तो इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ MX1, MX3, MX5, AX3 L, AX5 L और AX7 L जैसे 6 ट्रिम विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

Read More: Maa Bamleshwari Darshan Yatra: मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए विशेष सुविधा, श्रद्धालुओं की बस को सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी 

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो