महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.74 करोड़ रुपये |

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.74 करोड़ रुपये

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.74 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : July 24, 2024/4:40 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 12.74 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी को 4.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 206.7 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 110.05 करोड़ रुपये थी।

परिचालन आंकड़ों की बात करें तो महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय कारोबार खंड में 1,019 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की। एकीकृत शहरों और औद्योगिक संकुल कारोबार में 76.1 करोड़ रुपये में 18.8 एकड़ भूमि पट्टे पर ली।

महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट इकाई महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘ हम अपने आवासीय कारोबार खंड में मजबूत गति देख रहे हैं…’’

महिंद्रा लाइफस्पेस की वर्तमान में सात भारतीय शहरों में 3.79 करोड़ वर्ग फुट की पूर्ण, निर्माणाधीन और आगामी आवासीय परियोजनाएं हैं।

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)