एसयूवी खंड में चालू वित्त वर्ष में भी अग्रणी स्थिति कायम रखने का लक्ष्य : महिंद्रा समूह के सीएफओ |

एसयूवी खंड में चालू वित्त वर्ष में भी अग्रणी स्थिति कायम रखने का लक्ष्य : महिंद्रा समूह के सीएफओ

एसयूवी खंड में चालू वित्त वर्ष में भी अग्रणी स्थिति कायम रखने का लक्ष्य : महिंद्रा समूह के सीएफओ

:   Modified Date:  June 4, 2023 / 03:52 PM IST, Published Date : June 4, 2023/3:52 pm IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड में अपनी अग्रणी स्थिति को चालू वित्त वर्ष में भी कायम रखने को प्रतिबद्ध है। समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनोज भट ने कहा है कि इस खंड में मांग लगातार मजबूत बनी हुई है।

महिंद्रा के एसयूवी खंड में लंबित ऑर्डर 2.92 लाख इकाई के हैं। कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर प्रतीक्षा अवधि को कम करना चाहती है।

भट्ट ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी के उत्पादों की भारी मांग है, जिसका अनुमान बुकिंग से लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “अगर आप पिछली तिमाही में बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी मॉडलों की भारी मांग देखी गई… एक्सयूवी 300/400, थार और स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 की मांग मजबूत बनी हुई है…इस नजरिये से यह अच्छा है कि ग्राहकों को और ज्यादा उत्पादों के विकल्प मिल रहे हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)