ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का खाका तैयार किया है: फडणवीस |

ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का खाका तैयार किया है: फडणवीस

ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का खाका तैयार किया है: फडणवीस

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 3:37 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नागपुर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का खाका तैयार किया है।

उन्होंने यहां ‘प्रेस से मुलाकात’ कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब लोगों को दिए जाने वाले मकानों में सौर ऊर्जा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

फडणवीस के पास ऊर्जा विभाग का प्रभार भी है।

उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन साल में बिजली की दरें कम करने की भी कोशिश की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऊर्जा क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है और हमने इसके लिए अगले 25 साल का खाका तैयार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना यह भी है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मकानों का बिजली का बिल न आए। इन मकानों को सौर ऊर्जा के तहत लाया जाएगा।’’

फडणवीस ने कहा कि वह लंबित परियोजनाओं (खासकर सिंचाई क्षेत्र से जुड़ी) को शीघ्र पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers