ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में बेकरी मालिकों के संघ ने ‘ब्रेड’ (डबल रोटी) की कीमत में मंगलवार से तीन रुपये का इजाफा किया है। इसकी कीमत 20 रुपये से बढ़कर अब 23 रुपये हो गई है।
‘कुलगांव-बदलापुर बेकरी ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के पदाधिकारी अयूब गडकरी ने कहा कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण उनके पास कीमतों में संशोधन के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
एसोसिएशन के सदस्य ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष की तुलना में आटे, तेल और अन्य सामग्रियों की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हमने लंबे समय तक कीमतें न बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अब स्थिति असहनीय हो गई थी।’’
बेकरी मालिकों के संघ के प्रतिनिधियों ने साथ ही कहा कि वे बाजार की स्थितियों पर नजर रखेंगे और गुणवत्ता तथा सामर्थ्य के बीच संतुलन सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफएमसीजी उद्योग पर महंगाई का असर जारी : रिपोर्ट
2 hours agoमहिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पीएनबी के साथ की साझेदारी
3 hours agoदेश के शीर्ष छह शहरों में सकल कार्यालय स्थल की…
4 hours ago