विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए अगले सप्ताह व्यापारियों की ‘महापंचायत’ |

विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए अगले सप्ताह व्यापारियों की ‘महापंचायत’

विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए अगले सप्ताह व्यापारियों की ‘महापंचायत’

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 07:22 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारी संघ सर्किल दरों में विसंगतियों, कारखाना लाइसेंस से जुड़ी चुनौतियों, फायर एनओसी, सड़क, सीवर, पानी और महंगी बिजली जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए महापंचायत आयोजित करने की तैयारी में है।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि अगले सप्ताह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों और उद्यमियों की चिंताओं को उजागर करना है।

गोयल ने कहा कि दिल्ली में 56 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें से प्रत्येक अपनी अनूठी चुनौतियों का सामना कर रहा है। इनमें फ्रीहोल्ड विवाद, सर्किल दरों में विसंगतियां और कारखाना लाइसेंस प्राप्त करने में कठिनाइयां जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

गोयल ने बयान में कहा कि आग से जुड़े अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी), सड़कों की स्थिति, सीवर प्रणाली, पानी की उपलब्धता और बिजली की ऊंची लागत भी बढ़ती जा रही है।

बैठक में होटल और रेस्तरां उद्योग और महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस महापंचायत में खान मार्केट, कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट और चांदनी चौक जैसे प्रमुख क्षेत्रों के 500 से अधिक बाजार संघों के भाग लेने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers