मप्र के उद्योग-व्यापार जगत, स्टार्टअप समुदाय ने बजट को सराहा;आयकर में राहत का सभी ने किया स्वागत |

मप्र के उद्योग-व्यापार जगत, स्टार्टअप समुदाय ने बजट को सराहा;आयकर में राहत का सभी ने किया स्वागत

मप्र के उद्योग-व्यापार जगत, स्टार्टअप समुदाय ने बजट को सराहा;आयकर में राहत का सभी ने किया स्वागत

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 04:13 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 4:13 pm IST

इंदौर, एक फरवरी (भाषा) वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को पेश आम बजट की मध्यप्रदेश के उद्योग-व्यापार जगत और स्टार्टअप समुदाय ने तारीफ की।

इन क्षेत्रों की नुमाइंदगी करने वाले संगठनों ने कहा कि बजट के प्रावधानों से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ाते हुए देश को विकसित बनाने और अलग-अलग क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।

संगठनों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की घोषणा का भी स्वागत किया और कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाले इस कदम से बाजार में पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बजट से ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की राह प्रशस्त होगी।

मेहता ने उद्यम मंच पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए पांच लाख रुपये तक की सीमा वाले 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने की बजट घोषणा की सराहना की।

स्टार्टअप के लिए काम करने वाले संगठन ‘इनवेस्ट इंदौर’ के सचिव सावन लड्ढा ने कहा कि उभरते उद्यमियों की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की निधियों के नये कोष (फंड ऑफ फंड्स) से स्टार्टअप क्षेत्र का तेजी से प्रसार होगा और नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

प्रसंस्करणकर्ताओं के संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अध्यक्ष डॉ. डेविश जैन ने कहा,‘‘ बजट तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने, खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मालवा क्षेत्र के अध्यक्ष अक्षत चौरड़िया ने कहा कि बजट के प्रावधानों से देश की अर्थव्यवस्था और निर्यात को बल मिलेगा।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचंद्र गुप्ता ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की बजट घोषणा को ऐतिहासिक करार दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से देश की जीडीपी बढ़ेगी।

कारोबारी संगठनों के महासंघ अहिल्या चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ बजट बहुत ही अच्छा है। छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग को बजट से जो अपेक्षाएं थीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में उससे अधिक सौगातें दी हैं।’’

भाषा

हर्ष पारुल निहारिका

निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers