मैक्रोटेक डेवलपर्स की दूसरी तिमाही में संपत्ति बिक्री रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये पर |

मैक्रोटेक डेवलपर्स की दूसरी तिमाही में संपत्ति बिक्री रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये पर

मैक्रोटेक डेवलपर्स की दूसरी तिमाही में संपत्ति बिक्री रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 10:26 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शुक्रवार को कहा कि बेहतर आवास मांग के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्ति का विपणन करने वाली मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स ने एक साल पहले की अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची थी।

कंपनी की मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में प्रमुख रूप से उपस्थिति है। इसने बेंगलुरु बाजार में भी प्रवेश किया है।

भाषा राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)