मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गोदाम पार्क बनाने के लिए एनसीआर में 45 एकड़ जमीन खरीदी |

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गोदाम पार्क बनाने के लिए एनसीआर में 45 एकड़ जमीन खरीदी

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गोदाम पार्क बनाने के लिए एनसीआर में 45 एकड़ जमीन खरीदी

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:17 PM IST
Published Date: December 2, 2024 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए गुरुग्राम के सोहना में लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से 45 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।

इसके साथ ही दिग्गज रियल्टी फर्म ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में कदम रख दिया है। मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत कारोबार करती है।

सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मैक्रोटेक ने दिल्ली-एनसीआर के सोहना में करीब 110 करोड़ रुपये में लगभग 45 एकड़ जमीन खरीदी है। यहां पर एक औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की योजना है।

कंपनी ने 29 नवंबर को शेयर बाजार को सूचित किया था कि उसने 48 करोड़ रुपये में जेनस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड (जेएलआईपीपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

इस सौदे के बाद जेएलआईपीपीएल इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएगी। जेएलआईपीपीएल गोदाम और लॉजिस्टिक परिसंपत्तियों के निर्माण और विकास कारोबार में है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स रियल एस्टेट के औद्योगिक और लॉजिस्टिक खंड की विकास क्षमता को लेकर काफी आशावादी है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers