एम3एम ने इंडियाबुल्स का 1,130 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

एम3एम ने इंडियाबुल्स का 1,130 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 03:30 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम3एम ग्रुप ने पानीपत में एक टाउनशिप के विकास के लिए इंडियाबुल्स से लिए गए लगभग 1,130 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है और उसकी आने वाली तिमाही में बाकी राशि का भी भुगतान करने की योजना है।

गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स के पूरे 1,300 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान कर देगी।

एम3एम इंडिया ने हरियाणा के पानीपत में 337 एकड़ की टाउनशिप परियोजना की खरीद और विकास के लिए इंडियाबुल्स से यह ऋण लिया था।

एम3एम इंडिया के अध्यक्ष रॉबिन मंगला ने कहा, ‘‘हमने इस कर्ज की 802 करोड़ रुपये की राशि पहले ही चुका दी है और 31 मार्च, 2025 को 331 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी कर रहे हैं।’’

मंगला ने कहा कि 167 करोड़ रुपये की शेष ऋण राशि भी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में चुका दी जाएगी जिससे समूह कर्ज-मुक्त हो जाएगा।

एम3एम समूह ने उत्तर भारत में 36 परियोजनाएं पूरी की हैं और कई अन्य परियोजनाएं विकसित कर रहा है। इसके पास गुरुग्राम, नोएडा और पानीपत में 3,000 एकड़ का भूमि बैंक है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय