कम कीमत में मिलेगी लग्जरी कार, Alto को रिच लुक दे रही मारुति, बदल जाएंगे ये फीचर्स | Luxury car will be available at low price Maruti giving rich look to Alto These features will change

कम कीमत में मिलेगी लग्जरी कार, Alto को रिच लुक दे रही मारुति, बदल जाएंगे ये फीचर्स

कम कीमत में मिलेगी लग्जरी कार, Alto को रिच लुक दे रही मारुति, बदल जाएंगे ये फीचर्स

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 12:20 pm IST

नई दिल्ली । भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ऑल्टो कार को पहले जून 2021 तक लॉन्च किया जाना था। हालांकि अब इसे अगले वर्ष तक के लिए टाल दिया गया है। नई मारुति ऑल्टो की टेस्टिंग जारी है।

Read More News: नेटवर्क के लिए चढ़ना पड़ता है पेड़ पर, गांव वालों की दिनचर्या में हो गया शुमा..

नई Maruti Alto में मिलेगा शानदार और रिच लुक
मारुति सुजुकी नई ऑल्टो को न्यू जनरेशन के हिसाब से लुक देनें में जुटी हुई है। इसके लिए कार के इंटीरियर पर बहुत काम किया गया है। हालांकिये कहा जा रहा है कि इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। कुछ तस्वीरों से जानकारी लगी है कि इस हैचबैक का बॉक्सी स्टांस बरकरार रखा जाएगा। कार की ओवरऑल लंबाई और चौड़ाई में बदलाव नहीं होगा, लेकिन हाइट को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। नई ऑल्टो में नया ग्रिल, हैडलैंप्स और बंपर दिए जा सकते हैं।

Read More News:  कब एडजस्ट होगा सिंधिया गुट… सिंधिया गुट की चाहत कब होगी पूरी?

अब मिल सकती हैं ये सुविधाएं

बाजार विशेषज्ञों की मानें को 2022 मारुति ऑल्टो में कंपनी का हल्का Heartect प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया जा सकता है। यही प्लेटफॉर्म मारुति स्विफ्ट, डिजायर, और इर्टिगा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करेगा। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, चारों पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Read More News: नेटवर्क के लिए चढ़ना पड़ता है पेड़ पर, गांव वालों की दिनचर्या में हो गया शुमा..

सेफ्टी फीचर्स पर किया जाएगा बड़ा बदलाव
New Alto में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में डुअल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर दिए जा सकते हैं। ये बातें भी सामने आई हैं कि सीएनजी किट के अलावा कार में स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।

 
Flowers