नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कंडक्टर और बिजली केबल विनिर्माता ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी आईपीओ से पहले 120 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है।
नए निर्गम से हासिल 420 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण के भुगतान के लिए, 15.08 करोड़ रुपये का उपकरण व मशीनरी की खरीद, ‘सिविल’ कार्यों और मौजूदा विनिर्माण सुविधा के आंतरिक विकास के लिए किया जाएगा। एक हिस्सा सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।
भाषा निहारिका रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 86.59 प्रति डॉलर…
23 mins ago