एलएंडटी की एचआर प्रमुख ने चेयरमैन की टिप्पणी का बचाव किया |

एलएंडटी की एचआर प्रमुख ने चेयरमैन की टिप्पणी का बचाव किया

एलएंडटी की एचआर प्रमुख ने चेयरमैन की टिप्पणी का बचाव किया

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 10:48 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 10:48 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एलएंडटी की मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख सोनिका मुरलीधरन ने चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन की सप्ताह में 90 घंटे काम करने की टिप्पणी पर उठे विवाद के बीच मंगलवार को उनका बचाव किया।

पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन पर एलएंडटी की घरेलू परिचालन प्रमुख मुरलीधरन ने कहा कि यह देखना निराशाजनक है कि कंपनी के प्रमुख के शब्दों को किस तरह संदर्भ से बाहर ले जाया गया, जिससे गलतफहमियां पैदा हुईं और अनावश्यक आलोचना हुई।

हाल ही में कर्मचारियों के साथ बातचीत में सुब्रमण्यन ने 90 घंटे के कामकाजी सप्ताह की वकालत की थी। उनकी इस टिप्पणी को विभिन्न हलकों से कड़ी प्रतिक्रिया मिली। इससे कामकाज और निजी जिंदगी के बीच संतुलन को लेकर बहस भी छिड़ गई है।

मुरलीधरन ने कहा कि यह देखना वास्तव में निराशाजनक है कि कैसे सुब्रमण्यन के शब्दों को संदर्भ से बाहर लिया गया, जिससे गलतफहमी पैदा हुई और अनावश्यक आलोचना हुई।

उन्होंने कहा कि आंतरिक चर्चा के दौरान ये टिप्पणियां की गई थीं लेकिन चेयरमैन ने कभी भी 90 घंटे के कामकाजी सप्ताह का आदेश या सुझाव नहीं दिया था।

उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने यह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज में की थी, जिसकी गलत व्याख्या किए जाने से एक विवाद पैदा हो गया।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers