नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को बिहार में ग्रिड से जुड़े सौर संयंत्र और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाने का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है।
एलएंडटी के वर्गीकरण के अनुसार, महत्वपूर्ण अनुबंध का मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच होता है।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि यह ठेका एलएंडटी के बिजली पारेषण और वितरण खंड को मिला है।
बिहार के लखीसराय जिले के कजरा गांव में सौर परियोजना जलवायु परिवर्तन से निपटने और मांग में वृद्धि को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली कम मांग वाले समय में सौर ऊर्जा को संग्रहीत करेगी और मांग के चरम पर पहुंचने पर इसे निकालेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)