नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) खाद्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलटी फूड्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.75 प्रतिशत घटकर 145.38 करोड़ रुपये रहा है। ऊंचे खर्च की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 152.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,288.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,949.68 करोड़ रुपये थी।
तिमाही में कंपनी का खर्च 1,757.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,094.42 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने अश्विनी कुमार अरोड़ा और सुरिंदर कुमार अरोड़ा को पुन: प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी है। हालांकि, इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
भाषा
योगेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)