LPG Gas Price Today: Domestic Gas Price Hike 70 Rs Before Festival

LPG Gas Price Today: रसोई गैस की कीमत में 70 रुपए की बढ़ोतरी, आज से लागू हो गए नए दाम, त्योहारी सीजन में आम जनता को बड़ा झटका

LPG Gas Price Today: रसोई गैस की कीमत में 70 रुपए की बढ़ोतरी, आज से लागू हो गए नए दाम, त्योहारी सीजन में आम जनता को बड़ा झटका

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 10:32 AM IST
,
Published Date: October 5, 2024 10:32 am IST

ढाका: LPG Gas Price Today भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। त्योहारों का ये दौर पूरे महीने तक चलेगा, यानि नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू इन पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। अब त्योहारी सीजन में आम आदमी का बजट बिगड़ना तो तय ही है। ऐसे में आम जनता को सरकार ने एक बार फिर जोर का झटका दिया है।

Read More: Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- ‘देश का विकास हमारे हाथ में है’

LPG Gas Price Today दरअसल बांग्लादेश की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। दुर्गा पूजा से पहले गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना यहां की जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं है। बता दें कि बांग्लादेश में रहने वोल हिंदू दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने एलपीजी गैस के दाम में 35 टका की बढ़ोतरी की है। वहीं, बात करें पिछले 4 महीने की तो यहां पिछले 4 महीने में गैस की कीमतों में 100 टका (भारतीय मुद्रा के अनुसार 70 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है।

Read More: FIFA Quality certification: हाई एल्टीट्यूड स्टेडियम को फुटबॉल टर्फ के लिए मिला फीफा गुणवत्ता प्रमाण, मुख्यमंत्री ने की सराहना

बांग्लादेश ऊर्जा विनियामक आयोग (बीईआरसी) के अनुसार, फरवरी से पहले कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है। बीईआरसी हर महीने एलपीजी की कीमत को संशोधित करता है। एलपीजी का आयात मूल्य अपरिवर्तित रहा है, डॉलर की मजबूती के कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हुई है। बीईआरसी के अनुसार, पिछले चार महीनों में 12 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 टका की वृद्धि हुई है। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई, जब 12 किलो के सिलेंडर की कीमत 3 टका बढ़ी। अगस्त में 11 टका बढ़कर 1,377 टका हो गई। सितंबर तक कीमत 1,421 टका तक पहुंच गई और इस महीने इसमें 35 टका और बढ़ गया।

Read More: Good News for Govt Employees: इन कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, नवरात्रि पर सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, इस शानदार मनेगी दशहरा और दिवाली 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers